हाइड्रॉक्सिल क्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर प्रतिबंध

drug pills

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने में सहायक आधार दवा हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन तथा इससे निर्मित अन्य दवाओं के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिबंध 24 मार्च और 25 मार्च की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया है। मंत्रालय के अनुसार यह प्रतिबंध तय तिथि से पहले लिए आर्डर, प्रक्रियागत आर्डर और विशेष आर्थिक क्षेत्र के आर्डर पर लागू नहीं होगा। हालांकि इनको पूरा करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी।

  • सरकार से सरकार के आर्डर पर भी यह प्रतिबंध प्रभावी नहीं होगा।
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार यह दवा कोरोना वायरस के इलाज में सहायक हो रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।