बड़ौत की बेटी ने किया अमेरिका में देश का नाम रोशन

Baraut News
बड़ौत की बेटी ने किया अमेरिका में देश का नाम रोशन

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में 40 देशों के बीच प्रतिभाग कर ऋषिका ने दिया प्रतिभा का परिचय | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बड़ौत की होनहार बिटिया ऋषिका ने अमेरिका (America) की सर ज़मीं पर भारत का मस्तक ऊँचा कर दिया। अमेरिका में 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित 96 वी इंटरनेशनल अटलांटिक इकोनॉमिक्स कान्फ्रेंस में नगर की रामबाग कॉलोनी निवासी ऋषिका सुपुत्री स्वर्गीय रालोद नेता रणवीर सिंह सूप ने विश्व के चालीस देशों के शोधार्थियों के बीच प्रतिभाग कर देश मे नाम रोशन किया।ऋषिका उच्च शिक्षा संस्थान आई. आई . टी. रुड़की (उत्तराखंड )में शोधार्थी है। Baraut News

आई. सी. एस.एस.आर .दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से पूर्णतः पोषित कान्फ्रेंस में ऋषिका ने इंवेस्टिंग द जेंडर गेप इन हेल्थ केयर एक्सपेंसिस फ़ॉर नॉन कोमन्यूकेबल डिसीज इन इंडियन हाउस होल्ड शीर्षक पर अपना शोध -पत्र प्रस्तुत किया।ऋषिका ने अपने शोध पत्र के माध्यम से बताया कि भारतीय परिवार में महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों के स्वास्थ्य की देखभाल पर अधिक खर्च किया जाता है तथा साठ वर्ष की आयु से अधिक की महिलाओं के स्वास्थ्य पर और भी कम खर्च किया जाता है। Baraut News

भारतीय समाज में यह मानसिकता पायी जाती है कि पुरुष परिवार का कमाने वाला सदस्य है। इसलिए उसका स्वास्थ्य महिला की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। जिसका मुख्य मुख्य कारण लैंगिक पूर्वाग्रह है। भारतीय घरों में महिलाओं के स्वास्थ्य को सबसे कम प्राथमिकता दी जाती हैं। स्वास्थ्य में लैंगिक असमानताओं को तोड़ने के लिए सरकार को विशिष्ट एवं गंभीर बीमारियों और उनसे संबंधित कठिनाइयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीतिगत हस्तक्षेप पर प्राथमिकता देनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा के बल पर ऋषिका का चयन होने से इनकी माता डा सविता तोमर पूर्व प्राचार्य तथा प्रोफ़ेसर, संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरूरपुर खुर्द मेरठ बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही है।

उन्होंने बताया कि ऋषिका बचपन से ही बहुत मेहनती और होनहार छात्रा रही है। बिटिया को बधाई देते हुए जनता वैदिक कॉलेज की हिंदी प्रवक्ता डा गीता रानी ने कहा कि बेटियाँ हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है ।ऋषिका की सफलता पर ऋषिका के ससुराल वाले भी हर्ष और गर्व का अनुभव कर रहे है।ऋषिका की इस उपलब्धि बडौत चेयरमैन अश्विनी तोमर, योगेन्द्र सिंह तालियान, प्रोफ़ेसर रामेन्द्र गुप्ता, डा रीना, डा अनिता, डा नीरज, डा सचिन कुमार, पी के श्रीवास्तव आदि ने घर पहुंचकर बधाई दी। Baraut News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी