स्केटिंग व पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियो ने जीते 5 पदक

Kharkhoda News
स्केटिंग व पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियो ने जीते 5 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। पाँचवीं बैंडी नेशनल आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम (Gurugram) में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के यश राणा व तन्मय दहिया ने अंडर 14 आयुवर्ग में भाग लेकर हरियाणा की टीम को द्वितीय स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सातवीं दिल्ली स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि नजफगढ़ में आयोजित हुई जिसमें जूनियर वर्ग में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी चाँद 63 किग्रा ने रजत पदक व प्रिंस 55 ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में वैभव 70 ने रजत पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, स्केटिंग कोच सुमनलता, पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल, खिलाड़ी यश के पिता अजय व तन्मय दहिया के पिता सतपाल ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिभावक

अजय व सतपाल ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ व कुशल प्रशिक्षण के कारण हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में सफल हुए हैं। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चे भविष्य में भी प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति के कुशल मार्गदर्शन में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: मतदाता अपने अधिकार का सही जगह करें इस्तेमाल