कोरोना से जंग : दादरी जिले में 97% वैक्सीनेशन हुआ

Battle with Corona sachkahoon

चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर दादरी जिले में जिस प्रकार से बेहतरीन कार्य किया जा रहा है, उसकी हर स्तर पर सराहना हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत के बल पर जिले के 31 से भी अधिक गांवों में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दादरी हरियाणा ही नहीं पूरे देश का ऐसा जिला है, जिसके किसी गांव में 100 प्रतिशत वैक्सीन का कार्य सबसे पहले पूरा किया गया है। बाढ़डा पीएचसी के अंर्तगत आने वाले गोविंदपुरा गांव में सभी का वैक्सीनेशन देश में सबसे पहले किया गया था। इस गांव को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर डिटेल्ड केस स्टडी बनाने में लगा हुआ है।

दादरी जिला में शत प्रतिशत वैक्सीन से अलग गांव व शहरी क्षेत्र में भी टीकाकरण का काम बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है और मंगलवार तक लगभग 97 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। जिले में लगभग 3 लाख 33 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 3 लाख 21 हजार 399 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। जोकि कुल लक्ष्य का लगभग 97 प्रतिशत है। इन लोगों में से 2 लाख 61 हजार 695 लोगों को पहली डोज और 59 हजार 704 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं। इनमें 18 से 44 वर्ष तक के 1 लाख 39 हजार 529, 45 से 59 आयु के 82 हजार 485 और उसे अधिक आयु के 89 हजार 123 लोग शामिल हैं।

इन गाँवों में 100% लोग हुए कवर

जिले में अभी तक पीएचसी बाढ़डा के अंर्तगत आने वाले गोविंदपुरा, खोरडा, ढाणी खोरडा, किशनपुरा, आर्यनगर, मांढी पिरानु, किष्कंधा व ढाणी सूरजगढ़, पीएचसी बलकरा के अंर्तगत आने वाले मोड़ी, रामनगर, कपूरी, घसोला, मंदौली, खेडी सनवाल व ढाणी फौगाट, पीएचसी छपार के अंर्तगत आने वाले बरसाना, पीएचसी रानीला के तहत आने वाले भागेश्वरी, सीएचसी झोझू के अंर्तगत आने वाले गुडाना अहिर, असावरी, गुडाना जाट व बिरही खुर्द, सीएचसी गोपी के तहत आने वाले पंचगाँव व भारिवास, पीएचसी कादमा के अंर्तगत आने वाले गोकल व निमड़ बडेसरा, पीएचसी मानकावास के तहत भैरवी व भीड़ भैरवी, पीएचसी इमलोटा के तहत सांतौर, पीएचसी सांवड के अंर्तगत आने वाले लांबा व जयश्री और पीएचसी माई कलां के अंर्तगत आने वाले बिजना गांव के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।