भगवंत मान ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का किया दावा पेश

Bhagwant Mann

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बीएल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। मान ने आज दोपहर राजभवन जाकर पुरोहित से मुलाकात की और 92 विधायकों का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। उन्होंने राजभवन से बाहर आकर पत्रकारों से सिर्फ इतना ही कहा कि नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह 16 मार्च को शहीदेआजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकडकलां में होगा तथा उसमें पंजाब के लोगों को सहर्ष न्यौता है । उन्होंने कहा, ‘पंजाब को पंजाब बनाने की शपथ ,राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की शपथ और प्रदेश को विकास के मार्ग पर लाने के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने की शपथ दिलायी जायेगी।

जब पूरे राज्य के घर घर से लोग आयेंगे तो शहीदेआजम के सपनों को साकार करने का सभी संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ ऐतिहासिक फैसले लिये जायेंगे। सभी अमृतसर में 13 मार्च को दरबार साहिब गुरूघर जाकर गुरू का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद रोड शो होगा। इससे पहले शुक्रवार को मान के दिल्ली से लौटने के बाद यहां विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया । विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मान ने सभी 92 विधायकों के साथ लव तथा ला का बेलेंस रखते हुये सभी से ईमानदारी और लगन से काम करने और अधिकारियों को गांव लेकर जाने का आग्रह किया ताकि लोगों को पंजाब से चंडीगढ़ आना ही न पड़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।