हाथ में बीड़ी, मुंह में जर्दा, किसी के मुंह पर नहीं है पर्दा…

Corona

करोनो का नहीं डर। स्वाद के चक्कर में कहीं बेस्वाद न हो जाए लोगों की जिंदगी

सच कहूँ/मनोज सोनी भट्टूकलां। एक तरफ जहां जिला में दिन-ब-दिन कोविड-19 के केसों में बढ़ोतरी हो रही है। और प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है, परंतु इसके विपरीत नागरिक व दुकानदार इसके प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहे जिस कारण कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। भट्टू मंडी में ही सांझ ढलते ही फास्ट फूड मार्केट जोकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दीवार के साथ लगती है वहां खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों को सरेआम ठेंगा दिखा रहे हैं।

फास्ट फूड विक्रेता जहां खुद मास्क न लगा कर उलंघना तो कर ही रहे हैं, वहीं एक ही रेहड़ी पर दर्जनों ग्राहकों को बिना सोशल डिस्टेंसिंग के गोल-गप्पे व दही भल्ले, समोसे परोसे जा रहे हैं। स्थानीय नागरिक इसके प्रति भी गंभीर नहीं है। उनके मुंह पर न है तो मास्क है और न नहीं सोशल डिस्टेंसिंग, जब-जब प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग व पुलिसकर्मी वहां से गुजरते हैं तो एकबारगी तो इधर उधर मास्क लगाकर खानापूर्ति कर देते हैं
परंतु उनके जाते ही वही स्थिति पैदा हो जाती है।

दर्जनभर फास्ट फूड रेडियां से स्वास्थ्य से कर रही खिलवाड़

प्रशासन ने इन्हें कई बार चेताया परंतु इन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है, इस मार्केट में लगभग दर्जनभर रेडिया फास्ट फूड से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं वही स्वाद के चलते इन्हें बीमारियों के साथ-साथ कोविड-19 की भी कोई परवाह नहीं है ना ही किसी रेहड़ी पर कोई साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है सारी रेहडियों पर मक्खियां भिन्न-भिन्नाति रहती है और उक्त रेहड़ी संचालक गोल-गप्पे की टंकी में सारा दिन अपने हाथ जो है दूषित पानी के अंदर बिना ग्लव्ज के डूबा-डूबा कर लोगों को गोल-गप्पे खिलाने का कार्य कर रहे हैं और बीच-बीच में उक्त लोग उन्हीं हाथों से धूम्रपान व जर्दा गुटखा आदि भी मुंह के अंदर दबाते व थूकते रहते हैं।

प्रशासन को उठाना होगा सख्त कदम

पिछले वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा व खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इन्हें लाइसेंस लेने की हिदायत भी दी थी परंतु वह भी ढाक के तीन पात की तरह बेअसर साबित हुई है। इनके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस तक भी नहीं है प्रशासन को चाहिए कि इन पर लगाम कसी जाए और लोगों के स्वास्थ्य के साथ होने जा रहे खिलवाड़ वह लोगों को लगने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने का कार्य करें इसके साथ साथ अभिभावकों को भी अपने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सतर्क व सावधान रहना चाहिए ताकि अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।