संगरुर में अकाली दल को बड़ा झटका

Sangrur News
पूर्व सीपीएस बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने छोड़ी पार्टी

पूर्व सीपीएस बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने छोड़ी पार्टी | Sangrur News

संगरुर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। अकाली दल (बादल) के बड़े नेता और पूर्व चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी बाबू प्रकाश चंद गर्ग पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को सुखदेव सिंह ढींडसा (Sukhdev Singh Dhindsa) द्वारा बनाए गए अकाली दल संयुक्त की पार्टी जॉइन की है। इसे लेकर भवानीगढ़ में एक प्रोग्राम रखा गया, जहां सुखदेव सिंह ढींडसा की अगुआई में शामिल हो गए। गौरतलब है कि साल 2012 में वह अकाली दल बादल की सरकार में संगरुर से विधायक बने थे। उसके बाद सरकार में उन्हें चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी का पद भी दिया गया था।

पिछले चुनाव में संगरुर से विनरजीत गोल्डी को टिकट दिया गया था। जिसके चलते वह निराश चल रहे थे। उन्हें वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ धूरी से अकाली दल की टिकट से लड़े थे। संगरुर के राजनीतिक जानकारी बताते हैं कि पूर्व चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी बाबू प्रकाश चंद गर्ग पिछले काफी समय से बादल परिवार से खफा चल रहे थे। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। बता दें कि गर्ग अपने एरिया में काफी फैमस नेता हैं। जिससे माना जा रहा है कि अकाली दल को इससे काफी नुकसान होगा। Sangrur News