इंग्लैंड को बड़ा झटका, टी20 विश्व कप से बाहर हुए जेसन रॉय

Jason Roy out of T20 world SACHKAHOON

दुबई (एजेंसी)। जेसन रॉय पिंडली की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड की टीम में जेम्स विंस को लिया गया है, जो लियाम डॉसन के साथ पहले से एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ है और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी टीम द्वारा स्वीकृत भी किया गया था। रॉय को यह चोट सुपर 12 के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में लगी थी, जिसमें इंग्लैंड की टीम को इस टूनार्मेंट में पहले पराजय का सामना करना पड़ा था। पहले उन्हें क्षेत्ररक्षण के दौरान पैरों में दर्द महसूस हुआ था और वह अपनी मांसपेशियों को पकड़ रहे थे। इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने उतरे, तो पांचवें ओवर में दर्द के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। वह टीम फीजियो और टॉम करेन के कंधे पर हाथ रख कर लंगड़ाते हुए मैदान से निकले थे।

रॉय ने कहा, “मैं विश्व कप से बाहर होने से दुखी हूं। इस कड़वे सच को स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल है। मैं अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए यहीं रहूंगा और उम्मीद है कि हमारी टीम ट्रॉफी उठाएगी। यह अब तक एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। हमारे टीम के खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा रखना होगा और मैच पर पूरा ध्यान लगाना होगा।”

रॉय टीम के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी

रॉय ने आगे कहा कि उनका रिहैब शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि वह अगले साल की शुरूआत में कैरेबियन टी20 दौरे से पहले खुद को तैयार करने की पूरी कोशिश करेंगे। इंग्लैंड की टीम की एकादश में फिलहाल रॉय की जगह विंस को शामिल किया जा सकता है लेकिन इस बात की भी संभावना है कि टीम में सैम बिलिंग्स को शामिल किया जाएगा, जो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में डाविड मलान या जॉनी बैयरस्टो को पारी की शुरूआत करनी पड़ सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि टीम में रॉय की जगह पर डेविड विली या टॉम करेन को शामिल किया जाए, जो गेंदबाजी के साथ-साथ सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा था कि रॉय टीम के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण” थे।

टीम में उनके नहीं होने से हम काफी दुखी : मॉर्गन

मॉर्गन ने कहा, “रॉय टीम के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। टीम के लिए शीर्ष क्रम पर उन्होंने काफी आक्रमकता के साथ बढ़िया बल्लेबाजी की थी। टीम में उनके नहीं होने से हम काफी दुखी हैं और इस बात के लिए दुआ भी कर रहे हैं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो।”रॉय इंग्लैंड के पिछले पुरुष टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे। उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 78 रन बनाए थे। वहीं 50 ओवर के विश्व कप में चोट से वापसी के बाद लीग मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।