हरियाणा सीएम ने करनाल में किया 500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

CM inaugurates projects sachkahoon

करनाल, (एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में तेज गति से सड़क और रेलमार्गों पर काम चल रहा है तथा वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा ढांचागत विकास में पहले स्थान पर होगा और इससे देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि परिवारों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी। खट्टर ने मंगलवार को 225 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो सड़क परियोजनाओं और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार से राज्य के लिये 1070 लम्बाई के 17 राष्ट्रीय राजमार्ग मंजूर कराए गये हैं। इनमें से 11 राजमार्गों पर काम हो गया है तथा शेष पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में 950 करोड़ रुपये की लागत से 12 नए बाईपास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि करनाल में उन्होंने सोमवार को 284 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाएं और मंगलवार को 225 करोड़ की तीन परियोजनाओं समेत गत दो दिनों में करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।

अभी 346 रास्तों पर काम चल रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल-इंद्री-लाडवा और करनाल-कैथल रोड के फोर लेन होने से यात्रा सुगम होगी और इससे हादसे भी कम होंगे। उन्होंने करनाल की जनता को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में करनाल से निकलने वाले सभी सात रास्ते फोरलेन किए जाएंगे। अभी तक चार रास्ते पूरे हो चुके हैं शेष तीन रास्ते भी जल्द फोरलेन किये जाएंगे। इसके अलावा तीन से ज्यादा गांव वाली सड़क को 12 फुट से 18 फुट किया जाएगा। पांच करम के रास्ते मार्किटिंग बोर्ड या लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनाये जा रहे हैं। अभी 346 रास्तों पर काम चल रहा है जबकि 1174 रास्तों पर काम पूरा कर लिया गया है। इससे गांवों से मंडियों तक का आवागमन सुगम होगा।

ढांचागत सुविधाओं में हरियाणा को दूसरा स्थान पर

उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रगति के लिए ढांचागत सुविधाओं का होना बेहद जरुरी है। प्रदेश में लगातार रेल और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। केएमपी और केजीपी का 135 किलोमीटर का रास्ता रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। इसके अलावा पलवल से कुंडली तक ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर मंजूर हुआ है जो जल्द बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक राष्ट्रीय राजमार्ग पानीपत से डबवाली के लिए भी मंजूर हुआ है जो जल्द बनेगा। इसके साथ जींद-गोहाना-सोनीपत, अम्बाला-साहा-शाहाबाद राजमार्ग की फोरलेनिंग का काम भी चल रहा है। गत दिनों एक संस्था ने ढांचागत सुविधाओं में हरियाणा को दूसरा स्थान दिया है।

हरियाणा की योजनाओं का दूसरे राज्य भी अनुसरण करते हैं: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विकास कार्यों की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। हरियाणा की योजनाओं का दूसरे राज्य भी अनुसरण करते हैं, इतना ही नहीं कई बार तो केंद्र सरकार भी इन्हें लागू करती है। उन्होंने इसका श्रेय जनता को दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में मानव रहित फाटक नहीं रहेंगे। गत 48 वर्षों में महज 64 रेलवे ओवर ब्रिज(आरओबी) और रेलवे अंडर ब्रिज(आरयूबी) बनाए गए जबकि उनकी सरकार ने गत सात साल में 56 आरओबी और आयूबी बनाए हैं। इसके अलावा 40 आरओबी पर काम चल रहा है। इससे मानव रहित फाटकों पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।