Punjab News: पंजाबियों को जोर का झटका, बिजली के बढ़ाए दाम

Electricity
पंजाबियों को जोर का झटका, बिजली के बढ़ाए दाम

16 मई से लागू होंगे नए बिजली के रेट

अश्विनी चावला
चंडीगढ़।
पंजाब राज्य इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन की तरफ से (Electricity Prices) सोमवार को पंजाब के लोगों को बिजली का झटका जोर से दे दिया है। पंजाब में बिजली के दाम बढ़े स्तर पर बढ़ा दिए गए हैं जिससे पंजाब के लोगों को पहले से ज्यादा बिजली का बिल देना पड़ेगा। पंजाब के लोगों को यह झटका जालंधर चुनाव के नतीजों के तुरंत पश्चात लगा है क्योंकि जालंधर चुनाव चलने के चलते बिजली के दाम पर कोई भी फैसला नहीं लिया जाना था जैसे ही जालंधर के चुनाव समाप्त हुए तो उसके पश्चात तुरंत बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

यह पंजाबियों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि इससे (Electricity Prices) उनका महीने अनुसार तय किया गया बजट भी हिलेगा क्योंकि गर्मियों का सीजन होने के चलते बिजली की खपत 600 से पार जा सकती है ऐसे में उन्हें सिर्फ बिजली का पूरा बिल भरना होगा बल्कि नए रेट पर बिजली का बिल भरना होगा। इससे आम आदमी को बड़ा झटका लगने वाला है वहीं पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी इसका बोझ बढ़ेगा क्योंकि 600 यूनिट तक माफ किए जाने वाली बिल्ली के बिल को सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में दिया जाता है ऐसे में दाम में बढ़ोतरी होने के चलते अब जिसके चलते पंजाब सरकार की जेब से भी पहले से ज्यादा पैसा जाएगा।

Electricity-Prices-in-Punjab
Electricity-Prices-in-Punjab