Haryana School Timing News: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग चेंज कर दी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालयययय की तरफ से आदेश जारी किए है।
Holi 2025: स्ट्रेस से निजात पाने के लिए जमकर खेलें होली, ये हैं मेंटल हेल्थ बेनिफिट्स

जानें हरियाणा की अन्य बड़ी खबरें
15 फरवरी से भिवानी में लगेगा बागवानी मेला
हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग की ओर से 15, 16 फरवरी को अर्धशुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनउ लोहारू (भिवानी) में द्वितीय बागवानी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि मेले में भ्रमण पर जाने के इच्छुक किसान संबंधित जिले के उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क करके अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से बागवानी गतिविधियां, सेमिनार, बागवानी मशीनीकरण, स्टाल और प्रगतिशील किसानों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
विज की अनुशंसा पर हिसार के मुख्य अभियंता हुए निलंबित
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर गुरुवार को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता/टीएस, एचवीपीएनएल, हिसार अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। विज ने बताया कि गत नौ फरवरी को गुरूग्राम के सेक्टर-107 के 220 केवी सबस्टेशन के 33 केवी जीआईएस में आग लगने की घटना की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण गुरूग्राम की लगभग 22 सोसाइटियों व अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। निलबंन के बाद मुख्य अभियंता का मुख्यालय पंचकूला निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि मुख्य अभियंता ने आग लगने की घटना की रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को नहीं दी जिसपर ऊर्जा मंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुे उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की थी।