डीएसटी-थाना सरदारशहर पुलिस की बड़ी सफलता!

Churu News
1 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त सहित ट्रक जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

1 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त सहित ट्रक जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार | Churu News

चूरू (सच कहूँ न्यूज)। डीएसटी (DST Police) व थाना सरदारशहर पुलिस (Sardarshahar Police) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा नंबर के एक ट्रक से एक करोड़ रुपए कीमत का 1150 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त कर हरियाणा के सिरसा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। Churu News

एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के मध्य नजर जिले में अवैध मादक पदार्थ, शराब, हथियार आदि की तस्करी एवं अपराधियों की घर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा व सीओ पवन कुमार भदोरिया के सुपरविजन एवं एसएचओ सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में थाना पुलिस व डीएसटी द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई है। Churu News

डीएसटी के कांस्टेबल कृष्ण मीणा की आसूचना पर दोनों टीमों ने हरियाणा नंबर के एक सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया। तलाशी में प्लास्टिक के कट्टों में एक करोड रुपए कीमत का 1150 किलो अवैध डोडा पोस्त मिलने पर हरियाणा के सिरसा निवासी आरोपी अंकुश अरोड़ा पुत्र राजकुमार (30) व सोनू नायक पुत्र मांगेराम (23) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अग्रिम अनुसंधान थाना भानीपुरा द्वारा किया जा रहा है। Churu News

यह भी पढ़ें:– ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार