भाजपा का दावा : ममता के रणनीतिकार ने मानी हार, पीके बोले-100 पार नहीं कर पाएगी बीजेपी

Prashant Kishor

नई दिल्ली। बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच भाजपा आई सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने क्लब हाउस ऐप के कुछ आडियो जारी कर राजनीति में हलचल मच दी है। आडियो के मार्फत वे दावा कर रहे हैं कि ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली है। दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने भाजपा के इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है और कहा कि पार्टी उनकी बातचीत के छोटे से चुनिंदा हिस्से की बजाय पूरी पूरी बातचीत जारी करने की हिम्मत दिखाए, ताकि सत्य सभी के सामने आए जाए।

उन्होंने कहा कि मेरी बात इस सवाल के जवाब में थी कि बीजेपी को लगभग 40% वोट कैसे मिल रहे हैं और ऐसी धारणा क्यों है कि बीजेपी जीत रही है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा। उसमें मैंने यह भी कहा है कि बीजेपी 100 सीट भी क्रॉस नहीं कर पाएगी, वह इसे क्यों नहीं प्ले कर रहे। मुझे पता था कि ये पब्लिक प्लेटफॉर्म है। अमित मालवीय ने कई वीडियो ट्वीट किए जो क्लब हाउस ऐप की आॅडियो रिकॉर्डिंग से हैं, इनमें प्रशांत किशोर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि वोट मोदी के नाम पर हैं, हिंदू होने के नाम पर हैं। ध्रुवीकरण, हिंदी भाषी, एससी ही चुनाव के फैक्टर हैं। मोदी यहां पॉपुलर हैं। मतुआ समुदाय बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट कर रहा है।

प्रशांत किशोर यहां तक कहते सुनाई दिए कि बंगाल में टीएमसी के खिलाफ एंटी इंकंबैंसी है, न कि मोदी के खिलाफ। वे ये भी कह रहे हैं कि बंगाली की राजनीति का इकोसिस्टम मुस्लिम वोटों को हासिल करने का ही रहा है और पहली बार हिंदुओं को लग रहा है कि उनकी बात हो रही है। गौरतलब है कि आपको बता दें कि क्लब हाउस एक एप है, जहां आॅडियो कॉन्फ्रेंस की जाती है। इसी आॅडियो कॉन्फ्रेंस की बातचीत का किसी ने संभवत: दूसरे फोन से वीडियो बनाया है, क्योंकि क्लब हाउस में इस तरह की रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं होती।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।