नए कृषि बिलों को लेकर भाजपा का ‘मेगा मिशन’, देश के सभी ज़िलों में आज से आयोजित होगी 700 ‘चौपाल’

BJPs Mega Mission on new agriculture bills 700 Chaupal will be organized in all districts of the country from today

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों को लेकर दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। हालांकि मोदी सरकार की तरफ से लगातार किसान संगठनों से वार्ता का दौर जारी है। सरकार अपनी तरफ से साफ कर चुकी है कि किसान बिलों को वापस नहीं किया जाएगा लेकिन इसमें संशोधन पर विचार हो सकता है और इसके लिए सरकार कभी भी वार्ता के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि भाजपा नेताओं की तरफ लगातार कहा जा रहा है कि किसानों में इस कानून को लेकर विपक्षी दलों द्वारा भ्रम पैदा किया जा रहा है। इसी के चलते अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेगा मिशन की शुरुआत शुक्रवार से की है। बता दें कि 11 दिसंबर से भाजपा देश के सभी जिलों में चौपाल और प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगी। जिसके माध्यम से कृषि कानूनों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस चौपाल के जरिए भाजपा किसानों को उन बिंदुओं को समझाने का प्रयास करेगी जिसको लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।