ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने 50 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

Ration Distribution

मलोट (मनोज)। मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को जारी रखते हुए रविवार को ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां व अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 138 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन श्री वेद प्रकाश गोयल इन्सां के परिवार के सहयोग के साथ बांटा गया है, राशन वितरण की शुरूआत नगर कौंसिल मलोट के पूर्व प्रधान सतिगुरदेव राज गर्ग (पप्पी) ने की। इस दौरान सतपाल इन्सां, शंभू इन्सां, गोपाल इन्सां, विजय तिन्ना इन्सां के इलावा सेवादार सुरेश गोयल इन्सां, राम गोयल इन्सां, सुनील जिन्दल इन्सां, रिंकू बुर्जों इन्सां और भंगीदास विकास कामरा इन्सां मौजूद थे।

डेरा श्रद्धालुओं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है: पप्पी

राशन वितरण के दौरान नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान सतगुरदेव राज गर्ग (पप्पी) ने कहा कि सेवादारों द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है क्योंकि यह सेवादार कई तरह के मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवादार अपने गुरू द्वारा मानवता भलाई की दी शिक्षाओं पर फूल चढ़ाते हुए मानवता भलाई करने में लगे हुए हैं, मुझे इन सेवादारों पर गर्व है क्योंकि असली गुरू का शिष्य वही होता है जो गुरू की शिक्षाओं पर अमल करे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।