ब्लॉक मलोट के रक्तदानी योद्धाओं की कहानी, सुनें उनकी जुबानी

वर्ष 2019 में 943 यूनिट और वर्ष 2020 में अब तक 180 यूनिट हुआ रक्तदान

रक्तदान समिति ब्लॉक मलोट के सेवादार टिंकू इन्सां ने बताया कि साल 2019 में कुल 943 यूनिट रक्तदान किया गया जबकि साल 2020 में अब तक 180 यूनिट खूनदान हुआ है। ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों रमेश ठकराल इन्सां, प्रदीप इन्सां, सत्तपाल इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, शंभू इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, शहरी भंगीदास विकास इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनों की जिम्मेदार कान्ता शर्मा इन्सां, आज्ञा कौर इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां, सुमन इन्सां, विजय इन्सां व नगमा इन्सां ने रक्तदानी सेवादारों की प्रशंसा की।

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट के नौजवान सेवादार जहां पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए 134 मानवता भलाई कार्यों में सहयोग दे रहे हैं वहीं, यह सेवादार रक्तदान कर इलाज अधीन मरीजों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं। जब रक्तदानी सेवादारों के साथ बातचीत की गई तो राजिन्द्र कुमार इन्सां ने बताया कि उसने अब तक अपनी जिंदगी में 69 बार अलग-अलग मैडीकल कैंपों और ब्लड बैंकों में रक्तदान किया है।

इसी तरह लक्खा सिंह इन्सां गांव थराजवाला ने 65 बार रक्तदान और 3 बार सेल दान किए, टीटा इन्सां ने 62 बार, रिंकू छाबड़ा इन्सां ने 59 बार, रोबिन गाबा इन्सां ने 53 बार, गोपाल इन्सां ने 50 से अधिक बार, संजू इन्सां ने 50 बार, दीपक कुमार इन्सां ने 48 बार, कुलवंत सिंह इन्सां गाँव अबुल्ल खुराना ने 48 बार, टिंकू इन्सां ने 46 बार, विकास इन्सां ने 45 बार, मलकीत सिंह इन्सां ने 45 बार, जुगनू इन्सां ने 42 बार, प्रदीप कुमार इन्सां ने 38 बार, दीपू बुर्जों इन्सां ने 34 बार, अमन इन्सां ने 33 बार रक्तदान किया और इसके अलावा महिलाओं भी मानवता भलाई के कार्यों में किसी से कम नहीं हैं, सतवंत कौर पत्नी दीपक मकड़ इन्सां ने 28 बार और प्रवीण रानी इन्सां पत्नी राज कुमार इन्सां ने 23 बार खूनदान किया।

कीमती जिंदगीयां बचाने में जुटे सेवादार : एसएमओ

सरकारी अस्पताल के सीनियर मैडीकल अधिकारी डॉ. गुरचरन सिंह ने जहां डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट के सेवादारों की प्रशंसा की वहां विश्व खूनदानी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहां यह सेवादार रक्तदान कर कीमती मानवीय जिंदगीयां बचाने में जुटे हुए हैं वहीं परमात्मा भी इन सेवादारों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेगा। उन्होंने समूह रक्तदानी सेवादादों को शुभकामनाएं दीं और खूब प्रशंसा की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।