दोस्तों के साथ मिलकर जन्मदिन पर किया थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए खून दान

चंडीगढ़ (एमके शायना)। अक्सर यह देखने में आता है कि अपने खास दिनों पर लोग फिजूलखर्ची करते हैं। कुछ लोग पार्टियां करते हैं, कुछ नशे इत्यादि करके हुल्लड़बाजी करते हैं। पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई अपने खास दिनों को बिल्कुल हटकर मनाते हैं। इसकी ताजा उदाहरण देखने को मिली जब चंडीगढ़ के खुड्डा लोहारा के रहने वाले मनजोत इन्सां ने अपने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची करने की बजाय अपने दोस्तों के साथ अस्पताल जाकर रक्तदान (Blood donation) किया। सच कहूँ संवाददाता से बातचीत करते हुए मनजोत इन्सां ने बताया कि हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें यही शिक्षा दी है कि आप अपने हर दिनों पर दूसरों के काम आओ तो परमात्मा ज्यादा खुश होता है।

इसीलिए आज मैंने अपने जन्मदिन पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करने का सोचा और यह बात मैंने अपने दोस्त सुखबीर और रविंद्र के साथ शेयर की। इस बात से मेरे दोस्त इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने भी मेरे जन्मदिन पर ब्लड डोनेट किया। उन्होंने कहा कि मैं पूज्य गुरुजी का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमें मानवता की राह पर चलना सिखाया। वहीं जब अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह रक्तदाता स्टूडेंट हैं और इनमें मानवता की सेवा के प्रति ऐसी भावना जो देखने को मिल रही है वह बहुत गजब है। डॉक्टरों ने बताया अगर देश का हर नौजवान समाज और देश का भला सोचे तो भारत पहले की तरह जल्द ही सोने की चिड़िया बन सकता है। मनजोत के जन्मदिन पर मनजोत ,रविंद्र और सुखबीर तीनों को ब्लड देते हुए वहां का स्टाफ भी देख कर बोला ‘दोस्ती हो तो ऐसी’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।