भगवानी बाई इन्सां को दिल से सलाम, मरणोपरांत भी कर गई महान काम

Body Donation

ऊधम सिंह नगर (सच कहूँ न्यूज)। गांव धिमरी ब्लॉक की भगवानी बाई इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजी। ब्लॉक गदरपुर के गांव धिमरी ब्लॉक की डेरा श्रद्धालु भगवानी बाई इन्सां ने जिला ऊधम सिंह नगर की 7वीं व गांव की दूसरे शरीरदानी होने का गौरव हासिल किया है। बीते दिनों उनके मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर डेरा सच्चा सौदा की हैल्पलाईन के तहत मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया।

जानकारी के अनुसार भगवानी बाई इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जीते जी मरणोपरांत शरीरदान (Body Donation) करने का प्रण लिया हुआ था। उनके मरणोपरांत उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। भगवानी बाई इन्सां का पार्थिव शरीर चकराता रोड नवगांव देहरादून (उत्तराखंड) के देव भूमि मेडिकल कॉलेज आॅफ आयुवेर्दा एंड हॉस्पिटल को दान किया गया।

पार्थिव शरीर को परिजनों, रिश्तेदारोंं, बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत व क्षेत्रवासियों ने ‘भगवानी बाई इन्सां अमर रहे’ और शरीरदान महादान के नारों के साथ काफिले के रूप में विदाई दी। पार्थिव देह वाली फूलों से सजी अर्थी को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार, 85 मैंबर जसपाल सिंह इन्सां, 85 मैंबर काबुल इन्सां, 85 मैंबर सतपाल इन्सां, 85 मैंबर सोमपाल इन्सां, 85 मैंबर सुरेश इन्सां ,85 मैंबर शीतल इन्सां, 85 मैंबर महावीर इन्सां, 85 मैंबर मनोज इन्सां के साथ ब्लॉक गदरपुर, ब्लॉक हल्द्वानी, ब्लॉक रुद्रपुर और ब्लॉक बाजपुर से अलग अलग समितियों के जिम्मेवार और गांव के प्रेमी सेवक रमेश सिंह इन्सां और सेवादारों के अलावा गांवों-शहरों की समूह साध-संगत व रिश्तेदार मौजूद थे।

शरीरदान मुहिम से मेडिकल विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ | Body Donation

मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आए डॉक्टर्स ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही मरणोपरांत शरीरदान मुहिम की प्रशंसा करते कहा कि वह पूज्य गुरु जी के बहुत ही ऋणि हैं, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा इस कलियुग के समय में शरीरदान किया जा रहा है। इस शरीरदान से मेडिकल शिक्षा लेने के लिए डॉक्टर बन रहे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:– एलाइन क्राउटर ने महिला इंडियन ओपन 2023 गोल्फ टूर्नामेंट का जीता खिताब