भारतीय खिलाड़ियों ने ऊंची कूद में दो स्वर्ण, थ्रो बॉल में एक स्वर्ण सहित 9 पदक जीते

Asian Para Games

हांगझोउ (एजेंसी)। चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियाई पैरा खेल (Asian Para Games) में सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊंची कूद की दो स्वर्ण और थ्रो बॉल में एक स्वर्ण सहित नौ पदक जीते है। आज यहां भारत के निशाद कुमार ने पुरुषों की ऊँची कूद टी-47 कैटेगरी में 2.02 मीटर की दूरी तय कर एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस बीच पुरुषों की ऊंची कूद-टी63 में शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।

इस स्पर्धा में मरियप्पन थंगावेलु ने रजत और राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक जीता। प्राची यादव ने महिला वीएल2 वर्ग में कैनोइंग में रजत पदक जीत कर चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के लिए पदक शुरूआत की। भारत के पुरुषों के थ्रो बॉल में प्रणव सूरमा ने स्वर्ण, धरमबीर ने रजत और अमित सिरोहा ने कांस्य पदक जीता। वहीं मोनू घनघस ने मेंस शॉट पुट में 12.33 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो कर कर इस एशियन पैरा खेल में कांस्य पद जीता। अब तक भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक समेत कुल नौ पदक जीत चुका हैं। Asian Para Games

यह भी पढ़ें:–Punjabi Sarson Ka Saag Recipe: सरसों का साग 3 ट्रिक से बनेगा तो बच्चे, बड़े चाटकर खाएंगे