टोहाना पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम, पब्लिक प्लेस पर की चेकिंग

सच कहूँ/सुरेंद्र समैंण
टोहाना। पंजाब बॉर्डर पर स्थित होने के कारण एक बम निरोधक दस्ता टीम टोहाना में पहुंची व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कई जगह चेकिंग की। इस दौरान टोहाना शहर थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम समेत मौजूद रहे। टीम के द्वारा टोहाना के रिटज मल्टीपल सिनेमा व संगम अस्पताल समेत भीड़भाड़ वाली जगहों को चैक किया गया । पंजाब में हुई घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए क्योंकि टोहाना पंजाब बॉर्डर पर स्थित है इसलिए टीम के द्वारा जिला पुलिस कप्तान के निदेर्शानुसार यह चेकिंग की गई। टीम के साथ आए एएसआई विपिनचंद्र पाल ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निदेर्शानुसार वे टोहाना शहर में चेकिंग के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि यह रूटीन की चेकिंग है जो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई है। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए टोहाना शहर थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि टोहाना पंजाब बॉर्डर पर स्थित है जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रहा है। वर्णनीय है कि 10 मई को फतेहाबाद जिले में भी इस तरह का चेकिंग अभियान चलाया गया था व आज टोहाना में यह चेकिंग अभियान चलाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।