कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों के साथ मंथन

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर सरकार ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के प्रयोगशाला प्रमुखों से आज बात की और इस महामारी को लेकर शोध एवं नवाचार तेज करने पर जोर दिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं के निदेशकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। इस बैठक में उनके साथ सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मांडे भी मौजूद थे। प्रयोगशालाओं के निदेशकों से कोरोना वायरस के उपचार और इससे बचाव के लिए उनके यहाँ किये जा रहे शोध के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। डॉ हर्षवर्द्धन ने, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भी हैं, वैज्ञानिकों से इस दिशा में नवाचार और बढ़ाने की बात कही ताकि इस वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।