अमेरिका के सर्फसाइड शहर में गिरी इमारत, मलबे से आ रहीं आवाजें, बाइडेन ने लगाया आपातकाल

Building Collapse

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा में एक बहु-मंजिला इमारत गिरने के बाद शुक्रवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। फ्लोरिडा में इमारत के गिरने के बाद बचाव कार्य जारी है। राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने बताया कि राष्ट्रपति जो बिडेन ने 24 जून को इमारत के गिरने के कारण उत्पन्न हुई आपातकाल की स्थिति के मद्देनजर राज्य को संघीय सहायता के आदेश दिये हैं। स्थानीय लोगों को आपातकाल के कारण होने वाली कठिनाइयां कम करने के मद्देनजर सभी प्रयासों के समन्वय के लिये संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी को अधिकृत किया गया है। फ्लोरिडा के सर्फसाइड शहर में हुई इस घटना में 130 में से करीब आधे फ्लैट ध्वस्त हो गये हैं। घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है और 99 अन्य लापता हैं।

मलबे से आ रहीं आवाजें

मेयर ने कहा कि फिलहाल इमरात के गिरने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इंजीनियर्स की एक टीम इस हादसे की जांच कर रही है। मियामी-डेड फायर रेस्क्यू सहायक प्रमुख ने बताया कि मलबे से आवाजें आ रही हैं, जिसमें ज्यादातर आवाजें पार्किंग गैरेज के नीचे से सुनाई दे रही हैं। बचाव टीम जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। टीम हैमर्स, भारी मशीनों और तलाशी कैमरे जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फ्लोरिडा सरकार ने पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए आर्थिक सहयोग का कार्यकारी आदेश जारी किया है। साथ ही इलाके में आपातकालीन घोषणा की गई है। फोटो और वीडियो से लगता है कि इमारत का एक हिस्सा ही गिरा है। इमारत के बाहर मलबे का ढेर लग गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।