चकरोड पर बैठे किसानों पर दबंगों का हमला, छह घायल

Kairana News
खेतों में काम करने के पश्चात थकान उतारने को चकरोड पर बैठे थे किसान

खेतों में काम करने के पश्चात थकान उतारने को चकरोड पर बैठे थे किसान

  • अमरूद के बाग की पहरेदारी कर रहे युवक ने साथियों के साथ मिलकर बोला हमला | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। खेतों में काम करने के बाद थकान उतारने के लिए चकरोड पर बैठे किसानों (Farmers) पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ व कोतवाल ने अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला घोसा चुंगी निवासी सचिन, संदीप व मोहित के खेत पानीपत बाईपास के निकट स्थित है। बुधवार शाम तीनों खेतों में काम करने के बाद थकान उतारने के लिए नेशनल हाइवे के किनारे स्थित अमरूद के बाग के पास चकरोड पर बैठे हुए थे। इसी बीच अमरूद के बाग की पहरेदारी कर रहा सावेज नामक युवक उनके पास पहुँचा तथा उन्हें वहां से जाने को कहना लगा। इसी दौरान बाग में मौजूद सावेज का पिता मतलूब भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि मतलूब ने आते ही संदीप, सचिन व मोहित के साथ में गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि सावेज ने फोन करके कुछ युवकों को मौके पर बुला लिया। वही, संदीप ने भी अपने चचेरे भाई संगम व सोनू को फोन करके मामले की जानकारी दी, जिस पर वह दोनों भी मौके पर पहुंच गए। Kairana News

आरोप है कि सावेज द्वारा बुलाए गए युवकों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के युवकों पर हमला बोल दिया, जिसमें युवक संदीप, सचिन, मोहित, संगम व सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में मतलूब को भी चोट आई है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची तथा घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे। बाद में सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने सीएचसी पहुँचकर मामले की जानकारी हासिल की। सचिन, सोनू व मतलूब को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस अलर्ट हो गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– तीन दिन बाद पुलिस के हाथ लगी फरार किशोरी