Jaipur Metro: कर्मचारियों की मेट्रो प्रशासन को दो टूक

Jaipur Metro
दिनभर चिलचिलाती धूप में बैठे कर्मचारी

Jaipur Metro: मांगें पूरी नहीं की तो 19 को मेट्रो का चक्काजाम

  • दिनभर चिलचिलाती धूप में बैठे रहे कर्मचारी | Jaipur Metro
  • एमडी व चारों डायरेक्टर्स के मौखिक आश्वासन से नहीं संतुष्ठ हुए कर्मचारी

जयपुर(सच कहूं न्यूज)। जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों की प्रमोशन पॉलिसी को लेकर जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकरण पंवार के नेतृत्व में बुधवार को कर्मचारियों ने मेट्रो भवन के बाहर प्रदर्शन किया। मुख्य गेट के बाहर सुबह एकत्रित हुए कर्मचारियों को मेट्रो प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो पुलिस ने टैंट नहीं लगाने दिया। इसके बाद आक्रोशित कर्मचारी चिलचिलाती धूप में ही धरने पर बैठ गए। Rajasthan News

प्रदर्शन में जेईएन, स्टेशन कंट्रोल व मेंटेनर शामिल हुए। दोपहर बाद मेट्रो प्रशासन के चारों डायरेक्टर्स साथ संगठन की वार्ता बेनतीजा रहने के कारण फिर से धरना शुरू कर दिया। इसके बाद मेट्रो के एमडी धरना स्थल पर पहुंचे और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया, मगर लिखित में जवाब नहीं मिलने के कारण यूनियन ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। Jaipur Metro Rail

संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामकरण पंवार ने बताया कि ऑफ डयूटी कर्मचारी धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए, जबकि ऑन डयूटी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर आंदोलन का समर्थन किया। इस दौरान पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। यूनियन के महामंत्री शंकरलाल शर्मा ने बताया कि जब तक मांगें नहीं पूरी होंगी, तब तक मेट्रो प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। Jaipur Metro Rail Corporation

उन्होंने कहा कि गुरुवार से सात कर्मचारी आमरण अनशन शुरू करेंगे। इसके बाद 11 सितंबर को कर्मचारी अर्द्धनग्न प्रदर्शन करेंगे। 13 सितंबर को मेट्रो प्रशासन को काला झंडा दिखाओ प्रदर्शन किया जाएगा। 15 सितंबर को सभी कर्मचारी सपरिवार धरना देंगे। 17 सितंबर को मेट्रो प्रशासन की सद्धबुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा। इसके बाद भी मेट्रो प्रशासन ने मांग पूरी नहीं कि तो मेट्रो का संचालन ठप करके कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– BLO Suspended: ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले 2 बीएलओ निलंबित