सी दिवाकरन तिरुवनंतपुरम लोस सीट से होंगे भाकपा के उम्मीदवार

C Divakaran

तिरुवअनंतपुरम 05 मार्च (एजेंसी)

केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मौजूदा विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री सी दिवाकरन को तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार नेदुमंगद विधानसभा सीट से निर्वाचित प्रतिनिधि दिवाकरन कांग्रेस के सांसद डॉ0 शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

भाकपा की राज्य परिषद ने इस बार राज्य की चार सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया किया है। त्रिशूर लोकसभा सीट से पार्टी ने जनयुगम मुखपत्र के संपादक राजाजी मैथ्यू थॉमस को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। अडूर से विधायक चित्त्याम गोपकुमार और पीपी सुनीर, मावलिककारा और वायनाड से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस बार भाकपा ने अपने दो मौजूदा विधायकों को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।