बीमारियों को दावत: सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार

public-toilets sachkahoon

आम लोगों के साथ प्रशासन भी परेशान

सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर मार्केट कमेटी में कोई संदीजगी दिखाई नहीं दे रही। अनाज मंडी में स्थित सार्वजनिक शुलभ शौचालय का हाल-बेहाल है जिसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी परेशान है। मजदूर यूनियन के प्रधान दौलत राम व उप प्रधान रमेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को काफी संख्या में मजदूरों ने इकठ्ठा होकर मार्केट कमेटी व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उनका कहना था कि स्थानीय प्रशासन को इस बदहाल सुलभ शौचालय के बारे में कई बार बता चुके हैं लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लोग मजबूरी में इसका उपयोग कर रहे हैं। इस मंडी में तकरीबन 250 के करीब आढ़त की दुकानें हैं। मंडी में मजदूरों के अतिरिक्त किसान व आम लोग भी रोजाना यहां पहुंचते हैं। यहां आने वाले तकरीबन 75 प्रतिशत लोग सार्वजनिक सुलभ शौचालय का उपयोग करते हैं। शौचालयों की स्थिति यह है कि यहां बैठना भी मुश्किल हो रहा है। बावजूद मजबूरी में लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं।

नहीं दिया जा रहा साफ-सफाई की ओर ध्यान

शौचालय की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि हरियाणा सरकार द्वारा कचरा वाहन लेकर गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। वहीं शौचालयों की हालत यह है कि उसके पास से भी गुजरना मुश्किल है। इन शौचालयों से उठती बदबू के चलते आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। अधिकतर लोग शौचालय में गंदगी होने के चलते खुले में शौच करने को मजबूर हैं। इस शौचालय में पानी का प्रबंध नहीं है और इसमें लगी हुई पानी की टूटियां सभी गायब हैं अगर कोई है तो वह टूटी हुई है।

क्या कहते हैं मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार

इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार का कहना है कि सार्वजनिक सुलभ शौचालय की नियमित सफाई नहीं हो रही इसके लिए पहले भी कई बार उच्च अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका है। राज्य भर में केवल एक ठेकेदार के पास ठेका होने के कारण यह परेशानी पैदा हो रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।