पंजाब में कोरोना के प्रसार से चिंतित कैप्टन अमरिन्दर ने 3:30 बजे बुलाई मीटिंग, कई बड़े फैसलों की संभावना

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। कोविड-19 महामारी के चलते पंजाब में दिन-ब-दिन हालत बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों से 5000 के करीब मामले रोजाना आ रहे हैं। पंजाब में सबसे ज्यादा चिंताजनक पहलू ये भी है यहां ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए निर्धारित नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। आमजन की लापरवाही और बेकाबू होते कोविड-19 से चिंतित पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में और सख्ती बढ़ाने का मूड बना लिया है। इसी के चलते वीरवार को पंजाब सरकार दोपहर 3:30 बजे कोविड-19 को लेकर समीक्षा मीटिंग करने जा रही है। मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब के मौजूदा हालात पर बड़े डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों व उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही आगे क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इसको लेकर भी विस्तार में चर्चा होगी।

अभी तक देश के कई राज्यों में आॅक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है। हालात इस कदर बदतर है कि आॅक्सीजन की कमी के चलते 30 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ चुके हैं। ऐसी स्थिति पंजाब में पैदा न हो इसको लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह खुद फ्रंट फुट पर आकर कार्रवाई करने को तैयार हैं। ताकि पंजाब के लोगों का बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगाई जाए। इसी को लेकर 3:30 बजे मीटिंग में चर्चा होगी और कई बड़े फैसले भी लिए जाने की संभावना है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।