ऑक्सीजन के लिए हाहाकार

Oxygen Crisis

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश का दिल कहलाने वाली दिल्ली बेहतरीन इलाज के लिए जानी जाती है, लेकिन आज यहां रहने वाले लोग खुद ही इलाज के लिए तरस रहे हैं। देश की राजधानी में रोजाना कोरोना संक्रमण के हजारों केस सामने आ रहे हैं। इस बीच ऑक्सीजन की कमी ने अनेक लोगों के जीवन पर मंडरा रहे खतरे को और बढ़ा दिया है। कई अस्पतालों में जहां ऑक्सीजन की भारी कमी झेलनी पड़ रही है, वहीं कई अस्पतालों के पास कुछ ही घंटे का स्टॉक बचा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों का क्या होगा। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैक्स अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग को लेकर हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ गया, जिसके बाद कोर्ट ने केन्द्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

वहीं अपोलो, फोर्टिस, मैक्स, सर गंगाराम जैसे प्रसिद्ध अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की भारी कम चल रही है। वहीं माता चानन देवी अस्पताल में सुबह ऑक्सीजन खत्म हो गई, जहां 200 मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे हालात सिर्फ दिल्ली ही नहीं लखनऊ, मुंबई, पुणे, पटना, भोपाल सहित बड़े और छोटे शहरों में आम देखे जा सकते हैं। मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन संसाधना की कमी के चलते डॉक्टर भी मजबूर नजर आ रहे हैं। ऐसे में आमजन के लिए जानलेवा कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग का विशेष ध्यान रखें। वहीं खासी, जुकांम या बुखार होने पर तुरंत जांच करवाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार करवाएं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।