गाड़ी पेड़ से टकराई, भाई-बहन की मौत

दादी की अस्थियां विसर्जित कर हरिद्वार से लौट रहा था परिवार

भूना (सच कहूँ न्यूज)। दादी की अस्थियां विसृजित कर लौट रहे परिवार की कार शनिवार को ढाणी गोपाल चोपटा के पास पेड़ से टकरा गई। स्पीड ज्यादा होने के कारण गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– हाईकोर्ट के दखल के बाद मणिकर्ण मामले में एसआईटी गठित

मिली जानकारी के अनुसार सरसा के गौशाला रोड निवासी वृद्ध महिला बिरमा देवी टाक के निधन के बाद परिवार के सदस्य शुक्रवार को अस्थियां गंगा में विसृजित करने गए थे। शनिवार की सुबह ये लोग वापस सरसा के लिए चले थे। मगर ढाणी गोपाल चौक के पास उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर सीएचसी भूना में पहुंचाया।

मगर चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में बबली को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 22 वर्षीय शिवा व 57 वर्षीय बजरंगदास तथा 40 वर्षीय राकेश को गंभीर हालत के चलते अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया। परंतु इलाज के दौरान बजरंग दास ने भी दम तोड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि कार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस जांच अधिकारी राजेश कुमार ने कार चालक को नींद झपकी से एक्सीडेंट होना प्रारंभिक दृष्टि से लग रहा है। सड़क हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दो घायल है। घटना से संबंधित परिजनों को सूचना दे दी गई। जो सरसा से भूना पहुंचाने के बाद उनके बयान पर कार्रवाई करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।