ट्राले में घुसी कार, तीन की मौत, एक घायल

Car entered in truck, three killed, one injured

हिमाचल प्रदेश से कालांवाली लौट रहे थे

बरनाला (सच कहूँ/जसवीर गहल)। पंजाब के बरनाला जिले के गांव वाजिद गांव के नजदीक एक कार, अचानक पेट्रोल पंप की ओर मुड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में सरसा जिले के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्राला जब्त कर लिया।

जानकारी के मुताबिक कमलदीप, डॉक्टर रमेश, डॉक्टर संजय सिंगला और उनकी पत्नी प्रिया माता चिंतपूर्णी के मंदिर (हिमाचल प्रदेश ) से वापस कालांवाली आ रहे थे। सुबह जब उनकी कार बरनाला जिले के गांव वजीद खुर्द के पास पहुंची तो अचानक पेट्रोल पंप की ओर मुड़े एक ट्राले से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल दो व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक की मौत सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में हुई। गंभीर रूप से घायल महिला प्रिया को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान कमलदीप और डॉ. रमेश निवासी कालांवाली और डॉ. संजय सिंगला निवासी मलोट के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्राला चालक ने एकदम से आहलूवालिया पेट्रोल पंप की तरफ ट्राला मोड़ दिया था, जिस कारण कार उसमें जा घुसी। पेट्रोल पंप कर्मियों ने हादसे की सूचना थाना ठुलीवाल को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।