केन्द्रीय सहकारी बैंक जयपुर को मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड

Jaipur News
केन्द्रीय सहकारी बैंक जयपुर को मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री (Agriculture and Animal Husbandry Minister) लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण एवं सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाकर, कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के आर्थिक सुदृढीकरण के लिए अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की एवज में नाबार्ड द्वारा पुनर्वित्त को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 से 70 प्रतिशत किये जाने की आवश्यकता है। Jaipur News

कटारिया मैरियट होटल में देश के राज्य सहकारी बैंकों के शीर्ष संगठन नैफस्कॉब (नेशनल फैडरेशन ऑफ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक्स लिमिटेड) की कांफ्रेंस में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कृषि एवं सहकारिता को आगे बढाने वाली नीतियों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को 1 लाख 50 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। Jaipur News

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने बताया कि अपेक्स बैंक अपनी स्थापना के बाद से निरंतर लाभ में संचालित है। बैंक द्वारा नाबार्ड एवं आरबीआई के मापदंडों की पूर्णतया पालना की जा रही है। इस वर्ष 22 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। राजस्थान सहकारी ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत केंद्रीय सहकारी बैंकों (Central Cooperative Bank)द्वारा 3000 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसमें 25 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है, जिससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के 1 लाख 50 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस अनूठी योजना के अंतर्गत राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा अब तक 32 हजार से अधिक पात्र ऋणियों को लाभान्वित किया जा चुका है। सहकारिता में महिलाओं की भागीदारी को बढाने के उद्देश्य से सरकार ने राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक महिला बहुउद्देश्यीय ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्थापना कर रही है।

बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम नैफ्सकॉब की एजीएम बीओडी मीटिंग का होना गर्व की बात है। बैठक में सहकारिता मंत्रालय द्वारा पैक्स के लिए मॉडल उपनियम, प्रत्येक पंचायत पर पैक्स की स्थापना, अनाज भंडारण योजना, कॉमन सर्विस सेन्टर, पेट्रोल पंप आवंटन, एलपीजी ड्रिस्टीब्यूटरशिप, एसपीओ का गठन, खाद वितरण केन्द्रों, जन औषधि केन्द्र खोलने पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में नैफ्सकॉब के अध्यक्ष कोंडुरू रविंद्र, प्रबंध निदेशक भीमा सुब्रामण्यम एवं पूर्व विधायक मांगीलाल डागा ने भी संबोधित किया। सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह तथा पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में नैफस्कॉब द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के एसीएसटीआईएस, निष्पादन अवार्ड एससीबी 3टियर एवं 2टियर, निष्पादन अवार्ड डीसीसीबी, सुभाष यादव पैक्स अवार्ड एवं एवं पैक्स के लिए उत्कृष्ट निष्पादन नैफस्कॉब अवार्ड प्रदान किया गया।

केन्द्रीय सहकारी बैंक जयपुर को वर्ष 2021-22 के निष्पादन अवार्ड की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति, निमोद (नागौर) को वर्ष 2020-21 का सुभाष यादव अवार्ड तथा वर्ष 2021-22 उत्कृष्ट निष्पादन नैफस्कॉब अवार्ड प्रदान किया गया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Job Fair: रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे