मूसेवाला हत्याकांड में 1850 पत्रों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल, 4 गैंगस्टर लाए जाएंगे भारत

Sidhu Moosewala Murder Sachkahoon
Sidhu Moosewala Murder सिद्धू मूसे वाला की ऐसी रोशनाई, मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 1850 पत्रों की विस्तृत चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में 24 कातिलों के नाम दिए जिनमें से मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस है। इसके अलावा विदेश में बैठे 4 गैंगस्टर गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल, लिपिन नेहरा के नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस चार्जशीट में 122 गवाह शामिल किए गए हैं। जिनमें चश्मदीद, मूसेवाला के साथ हत्या के वक्त मौजूद दोस्त, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, शूटरों के ठहरने वाले होटल स्टॉफ समेत कई लोग शामिल है। मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो शूटर्स का एनकाउंटर हो चुका है। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को गोलियों से भूनकर कर दी गई थी। अंकित इस हत्याकांड का अहम बिंदु था और उसने सबसे नजदीक से मूसेवाला को गोली मारी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।