कैप्टन अमरेन्द्र को फिर याद आए प्रशांत किशोर, सत्ता फिर लाने के लिए करेंगे काम

Prashant-Kishore

मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रिंसिपल सलाहकार किया नियुक्त

  •  पिछली विधान सभा में कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं प्रशांत किशोर, 4साल बाद पंजाब में फिर वापसी

सच कहूँ/अश्वनी चावला चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को एक बार फिर से प्रशांत किशोर की याद आ गई है। प्रशांत किशोर को पंजाब सरकार में सरकारी पद भी दे दिया गया है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार में प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सलाहकार के तौर पर काम करते नजर आएंगे। प्रशांत किशोर को कैबिनेट रैंक भी दिया गया है, जिससे उनको चण्डीगढ़ में रहने के लिए कैबिनेट मंत्री के बराबर की कोठी और पूरा स्टाफ दिया जाएगा, जिससे वह इस सरकार में काम करेंगे। यहीं इन 8 महीनों की सरकार में अब प्रशांत किशोर का कद सभी की अपेक्षा ज्यादा होगा, क्योंकि उनकी तरफ से मतदान की तैयारी करने के चलते सब कुछ प्रशांत किशोर अनुसार ही चलेगा।

जानकारी के अनुसार अमरेन्द्र सिंह की ओर से 5 साल पहले कांग्रेस को सत्ता में लेकर आने के लिए प्रशांत किशोर के साथ संपर्क किया था और 5 साल पहले प्रशांत किशोर की ओर से लगभग एक साल सीएम अमरेन्द्र सिंह के साथ पंजाब में काम करते हुए कांग्रेस को सत्ता में लाने में सफलता हासिल की थी। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद प्रशांत किशोर पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में चले गए थे। पिछले 4 सालों दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और अरविन्द केजरीवाल के साथ भी काम किया है और अब पंजाब में फिर से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ते हुए कांग्रेस को 2022 मतदान जिताने के लिए प्रशांत किशोर काम करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।