नन्ने-मुन्ने बच्चों ने जागरुकता मार्च निकाल कर नशों के बुरे प्रभावों से किया सुचेत

Fazilka News
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को दिया सार्थक संदेश

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को दिया सार्थक संदेश | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देशों और डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का डॉ. सेनु दुग्गल की प्रेरणा से जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री दौलत राम और ब्लॉक फाजिल्का-2 के बीपीईओ प्रमोद कुमार के नेतृत्व और स्कूल प्रमुख राज कुमार सचदेवा की देखरेख में सरकारी प्राइमरी स्कूल झुगे महिताब सिंह (पक्का चिश्ती) में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम चलाए गया। Fazilka News

इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि पंजाब से नशे का कोढ़ खत्म करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर पूरे स्कूल के शिक्षकों एवं युवा छात्रों द्वारा विभिन्न प्रेरक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एक सार्थक संदेश दिया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल अध्यापक रमन ग्रोवर ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, कोरियोग्राफी और भावनात्मक भाषणों के माध्यम से समाज को नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है। सभी के संयुक्त प्रयास से हमारे समाज के माथे से नशे का कलंक मिटाकर एक निष्पक्ष समाज का निर्माण किया जा सकता है। Fazilka News

इस मौके पर स्कूल अध्यापक मैडम श्वेता मोंगा, मैडम वीरपाल कौर गिल, टीपी शिक्षार्थी और गांव वासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– पेंशन शंखनाद रैली को सफल बनाने की अपील