सरकारी स्कूलों में बाल मेले सफलतापूर्वक आयोजित

Fazilka News
सरकारी स्कूलों में बाल मेले सफलतापूर्वक आयोजित

सत्र 2024-25 के लिए नए प्रवेश प्रारम्भ | Fazilka News

  • विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सभी सरकारी प्राइमरी में बाल दिवस (Children’s Day) मनाकर नए सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश शुरु कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री दौलत राम व उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मैडम अंजू सेठी ने बताया कि जिले के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस बाल दिवस व बाल मेलों के रुप में मनाया गया।

इस दिन सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें विद्यार्थियों ने शारीरिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक गतिविधियाँ करके सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन छोटे कलाकारों द्वारा तैयार की गई विभिन्न कलाकृतियों के स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश भी प्रारम्भ किए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक दौलत राम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनवाला सहित विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और बाल मेलों में भाग लिया। इस कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मैडम अंजू सेठी ने स्कूल पहुंचकर नन्हें विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इन बाल मेलों में छात्रों, उनके माता-पिता, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, ग्राम पंचों, सरपंचों, युवा क्लबों के सदस्यों, कुलपतियों और आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने भाग लिया और बाल मेलों की सुंदरता को बढ़ाया। बाल मेलों की सफलता के लिए सभी बीपीईओ, सीएचटी, स्कूल प्राचार्यों और शिक्षकों द्वारा सराहनीय सेवाएं प्रदान की गईं। इस प्रकार ये बाल मेले अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– बुजुर्ग प्रेम ने जीता दौड़ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार