Chinese Hackers: चीनी हैकरों ने बाइडेन सरकार को डाला मुश्किल में, अमेरिकी विदेश विभाग के 60,000 ईमेल चुराए

Chinese Hackers
Chinese Hackers: चीनी हैकरों ने बाइडेन सरकार को डाला मुश्किल में, अमेरिकी विदेश विभाग के 60,000 ईमेल चुराए

Chinese Hackers: आजकल चीनी हैकर्स अमेरिका के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। क्योंकि वे इस साल माइक्रोसॉफ्ट के ईमेल प्लेटफॉर्म में सेंध लगाने में कामयाब हो गए हैं। चीनी हैकर्स अमेरिकी विदेश विभाग के खातों से हजारों ईमेल चुराने में सफल रहे हैं। एक सीनेट कर्मचारी द्वारा इस बात का दावा किया गया है।

एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी विदेश विभाग के आईटी अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि विभाग के 10 खातों से 60,000 ईमेल्स चुरा लिए गए हैं। ये सारे ईमेल्स राज्य के 10 विभागों से चुराए गए हैं। जोकि 9 ईस्ट एशिया और पैसिफिक के लिए काम रहे थे जबकि एक अन्य यूरोप के लिए काम करता था। उन्होंने बताया कि विदेश विभाग के जिन लोगों के अकाउंट्स हैक किए गए हैं, उनमें से ज्यादातर इंडो-पैसिफिक कूटनीति प्रयासों पर काम कर रहे थे। हैकरों ने विभाग के सभी ईमेल्स वाली एक लिस्ट भी हैक की है। इतना ही नहीं चीनी हैकरों ने एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के डिवाइस से भी छेड़छाड़ की है।

Chinese Hackers
Chinese Hackers: चीनी हैकरों ने बाइडेन सरकार को डाला मुश्किल में, अमेरिकी विदेश विभाग के 60,000 ईमेल चुराए

अमेरिकी अधिकारियों के लिए चिंता का सबब

अमेरिकी अधिकारियों की मानें तो चीनी हैकरों ने एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के डिवाइस से छेड़छाड़ की, जिससे उन्हें राज्य विभाग के ईमेल खातों में सेंध लगाने की अनुमति मिल गई। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने यह महीना शुरू होते ही कहा था कि अमेरिकी राज्य और वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ईमेल्स हैक एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के कॉपोर्रेट खाते से छेड़छाड़ के कारण हुई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमें इस प्रकार के साइबर हमलों और घुसपैठ के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि हैकिंग का यह मामला कोई पहली बार नहीं है, जब चीनी हैकर्स ने अमेरिकी सरकार को निशाना बनाया है। इससे पहले भी चीनी हैकर्स ने गत मई महीने में कम से कम 25 आॅगेर्नाइजेशन के ईमेल को एक्सेस कर लिया था। इसके अलावा चीन के हैकरों ने बीजिंग में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल खाते में सेंधमारी की थी। बता दें कि इससे पहले चीनी हैकर्स ने पूर्वी एशिया के सहायक सचिव डैनियल क्रिटेनब्रिंक के खाते को भी हैक कर लिया गया था।