सीआईए ने की अन्तर्राजिय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Dhamtan Sahib
Dhamtan Sahib सीआईए ने की अन्तर्राजिय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई

धमतान साहिब, सचकहूँ/कुलदीप नैन।  सीआईए टीम ने उझाना गांव के नजदीक से शराब से भरे कैंटर सहित मध्य प्रदेश के 2 शराब तस्करों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी साईकल के टायरों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उमराव वासी डबरा जिला ग्वालियर व विनोद वासी नगामनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

सीआईए इंचार्ज एएसआई सुखदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि उनकी एक टीम एएसआई रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग डयूटी पर उझाना गांव के नजदीक मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि उमराव व विनोद वासियान मध्य प्रदेश जो पंजाब से शराब तस्करी का धंधा करते हैं । आज अपने कैंटर में भारी मात्रा में शराब भरकर खनोरी की तरफ से नरवाना होते हुए छत्तीसगढ़ जायेंगे ।

साईकिल के टायरों के नीचे छुपा रखी थी शराब

उझाना गांव के नजदीक चौधरी ढाबा के सामने नाकाबंदी शुरू की । थोड़ी देर बाद एक लाल रंग की आईशर कैंटर खनोरी की तरफ से आती दिखाई दी । सीआईए टीम ने कैंटर को रुकने का ईशारा किया तो आरोपियों ने कैंटर नाकाबंदी से पहले रोककर भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने दोनों आरोपियों को खेतों में थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया । जब कैंटर की तलाशी ली गयी तो कैंटर में साइकिल के टायरों के बंडल भरे मिले जिनको हटाकर चेक किया गया तो बंडलों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली।

छत्तीसगढ़ लेकर जा रहे थे शराब

पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था । शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पता लगाने के लिए आरोपियों को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड के दौरान शराब तस्करी से जुड़े तस्करों का पर्दाफाश किया जाएगा ।