प्रियंका गांधी से पूछ रही जनता, भ्रष्टाचार और जंगलराज पर कब बोलेंगीः रामकुमार वर्मा

Jaipur News
प्रियंका गांधी से पूछ रही जनता, भ्रष्टाचार और जंगलराज पर कब बोलेंगीः रामकुमार वर्मा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और जंगलराज को लेकर भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार वर्मा ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कुशासन, भ्रष्टाचार, जंगलराज और अपराधीकरण ने पांच वर्ष में प्रदेश को शर्मसार किया है। मुख्यमंत्री अषोेक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए बीते पांच साल में कुशासन और भ्रष्टाचार को ही अपना प्रमुख एजेंडा माना है, जिसके चलते राजस्थान विकास में पिछड़ता चला गया। Jaipur News

पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार वर्मा ने कहा कि आज सिकराय (दौसा) में कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी आज राजनैतिक भ्रमण पर आ रही हैं। मेरा उनसे सवाल है कि क्या आज वे इस रैली में जनता के सवालों का जवाब देंगी ? यह सवाल मेरा नहीं प्रदेश की जनता का है कि, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार जिसमें पेपर लीक, जल जीवन मिशन घोटाले, मनरेगा कार्यों और योजना भवन के डीओआईटी विभाग की अलमारी में मिली करोड़ों की नगदी और सोने के बिस्किट किसके थे ? Jaipur News

इसके अलावा बांसवाड़ा की तलवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने अपनी ही पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी से निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान दो  प्रतिशत कमीशन की मांग की, जिसकी एवज में बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी ने 70000 रुपए और गुरुवार को 80000 की रिष्वत ली जिसे कल एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार वर्मा ने कहा कि उदयपुर में नगर निगम के एक्सईएन को उद्यान के रखरखाव कार्यों के निरीक्षण के दौरान बिलों के भुगतान की एवज में 50000 की घूस लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इसी अधिकारी को दो सप्ताह पहले ही पदोन्नत किया गया था। इसी तरह पिछले दिनों डूंगरपुर जिला परिषद के अधिशासी अभियंता को घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था , एसीबी की टीम ने जब घर की तलाषी ली तो करोड़ों के सोने – चांदी के जेवर, नकदी और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले थे। इसके बाद जब एसीबी ने उस अधिकारी के लॉकर को खोला तो उसमें भी एक करोड़ कीमत का सोना और चांदी बरामद हुई। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: भाजपा ने जारी की राजस्थान में दिग्गजों की दूसरी लिस्ट