पाकिस्तान से आई ट्रेन के दुखद मंजर को देख भावुक हुए सीजेआई रमना

CJI Ramana sachkahoon

परिवार सहित अमृतसर में पार्टीशन म्यूजियम देखने पहुंचे

  • पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने उठाया हिरासत में मौतों का मुद्दा

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (CJI Ramana) वीरवार सुबह टाउन हाल स्थित पार्टीशन म्यूजियम देखने पहुंचे। वे परिवार के साथ गुरुनगरी का भ्रमण करने आए हैं। मुख्य न्यायाधीश ने म्यूजियम में रखे समान को बड़ी गंभीरता से देखा और उसके बारे में जानकारी हासिल की। म्यूजियम में रखे गए शहीदों के दस्तावेज, पाकिस्तान से आए लोगों द्वारा भेंट किए गए सामान व अन्य चीजों के बारे में भी उन्होंने मौजूद स्टाफ से जानकारी ली और सराहना की।

इस दौरान उन्होंने म्यूजियम के अंदर एलईडी पर चलने वाली पाकिस्तान ट्रेन की वीडियो भी देखी। जब बंटवारे के समय पाकिस्तान से ट्रेन अमृतसर आई थी और पूरी ट्रेन के यात्रियों को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। इस वीडियो में दिखाए गए दृश्यों को देखकर मुख्य न्यायाधीश भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद मंजर था।

देश के बंटवारे के समय हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे। यहां तक की सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने उनके सम्मुख पुलिस हिरासत में हो रही मौतों का मुद्दा उठाया। इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश एवं उनकी पत्नी ने भंडारी पुल पर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।