सीएम ने प्रदेशवासियों को दी 1411 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

CM handed over 1411 crore projects to the people of the state

22 जिलों में 163 परियोजनाओं का किया उद्धाटन व शिलान्यास

सरकार का समुचित और समान विकास पर जोर : मनोहर लाल

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्रदेशवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल, खेल, बिजली आदि से जुड़ी 1411 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की हैं। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 22 जिलों में 163 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 475 करोड़ रुपये की लागत वाली 80 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 935 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके साथ ही संदेश दिया है कि राज्य सरकार प्रदेश के समुचित व सारे क्षेत्रों का एक समान विकास करने की नीति पर चल रही है। आज की इन सौगात से हरियाणा विकास के पथ पर और आगे बढ़ेगा।

किस जिले को क्या मिला

जींद : मुख्यमंत्री ने जीन्द जिले को 145.73 करोड़ रुपये की 33 विकासात्मक परियोजनाओं को समर्पित किया। 27.82 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 117.91 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

रोहतक : जिले को 132 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं की सौगात मिली। इनमें 24.12 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 107.89 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

फतेहाबाद : सीएम ने फतेहाबाद की जनता को 52.59 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं की सौगात दी। 27.53 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 25.06 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

सरसा : सरसा जिले को 41.96 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं को समर्पित की। इनमें 22.25 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 19.71 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

नूंह : नूंह जिले में 16.55 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

रेवाड़ी : मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिले को 117.42 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं को समर्पित किया। जिनमें 87.12 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन और 30.30 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

सोनीपत: सोनीपत जिले को 47.58 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं को समर्पित की। 4.70 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन और 42.88 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

भिवानी : भिवानी जिले में 9.88 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले को 25.53 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं समर्पित की। 19.45 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन और 6.08 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

कैथल : मुख्यमंत्री ने जिलवासियों को 20.84 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं समर्पित की। 17.59 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन और 3.25 करोड़ रुपये की 1 परियोजना का शिलान्यास किया।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्रवासियों को 43.02 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं समर्पित की। 33.98 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन और 9.04 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

पानीपत : पानीपत जिले को 59.85 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाएं मिली। 3 करोड़ रुपये की लागत से गांव गढ़ी छजू में 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 56.85 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

करनाल: मुख्यमंत्री ने करनाल जिले के लिए 15.72 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले के लोगों को 72.72 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 18.13 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन और 54.59 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

पलवल : मुख्यमंत्री ने पलवल जिला के पांच गांव औरंगाबाद, दीघोट, भिडूकी, सौदहंद व खांबी में महाग्राम योजना के तहत सीवर बिछाने व पेयजल आपूर्ति में बढ़ोतरी के कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 88.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

हिसार : मुख्यमंत्री ने हिसार जिले के लोगों को 87.71 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाएं को समर्पित की। इनमें 78.67 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 9.04 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

झज्जर : मुख्यमंत्री ने झज्जर जिले के लोगों को 332.34 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं को समर्पित किया। इनमें 27 करोड़ रुपये की 2 परियोजना का उद्घाटन और 305.34 करोड़ रुपये की 1 परियोजना का शिलान्यास शामिल है।

पंचकूला, यमुनानगर : मुख्यमंत्री ने पंचकूला, यमुनानगर जिले को 42.41 करोड़ रुपये की दो-दो परियोजनाओं को समर्पित किया।

महेंद्रगढ़, अंबाला और फरीदाबाद : मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़, अंबाला और फरीदाबाद के लिए 59.19 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें अंबाला जिले में 27.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छप्पर-अधोया रोड पर गांव कूलपुर में अंबाला-सहारनपुर सेक्शन पर दो लेन आरओबी का उद्घाटन तथा महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा में 17.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास और जिला फरीदाबाद में सेक्टर -59 में 13.84 करोड़ रुपये की लागत से 66 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।