ड्रेन में डूबे दो बच्चे, मौत

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। सेक्टर 18 से साइकिल लेकर घूमते वक्त लापता हुए दो बच्चों के शव रविवार को बाबरपुर ड्रेन में मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई। नेपाल के जिला दांग के देवखरी गांव के शिवप्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह चौटाला रोड सिवाह स्थित लिबर्टी वेयर हाउस में काम करता है और सेक्टर-18 में किराये पर रहता है। उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा 11 वर्षीय सूरज उर्फ अर्जुन है।

शुक्रवार को बाबरपुर, माता मंदिर के पास रहने वाले रामू का 11 वर्षीय बेटा शुभम साइकिल लेकर उसके घर आया। सूरज को घुमाने के लिए ले गया। ये बात उसके दूसरे बेटे करण ने घर आकर बताई। दोनों घर नहीं लौटे। उसने और रामू ने बच्चों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। पुलिस दोनों बच्चों की तलाश कर रही थी। दोनों के शव बाबरपुर ड्रेन में मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि ड्रेन किनारे साइकिल के साथ दोनों बच्चों की चप्पल व दूसरी तरफ पैंट पड़ी थी। ड्रेन के बीच में 15 फीट गहरा गड्ढा था। एसपी ने बताया कि ड्रेन में नारियल पड़े थे। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि दोनों नारियल उठाने के लिए ड्रेन में उतरे, उन्हें गड्ढे की जानकारी नहीं थी। डूबने से मौत होने की आशंका लग रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीआईए-वन इंचार्ज राजपाल सिंह, सीआईए-टू इंचार्ज विरेंद्र सिंह व सेक्टर 13/17 थाना प्रभारी सुनीता को सिविल अस्पताल भेजा। डॉक्टर को पोस्टमार्टम रूम में ले जाकर शव चेक कराए गए, लेकिन चोट के कोई निशान नहीं मिले।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।