सीएम ने किया झज्जर की बेटी एएसपी पूनम दलाल की पुस्तक का विमोचन

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लिखी उपयोगी पुस्तक

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मूल मंत्र देने के उद्देश्य से झज्जर जिले के गांव छारा की बेटी एवं रेवाड़ी में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनम दलाल दहिया द्वारा लिखित पुस्तक मॉडर्न इंडिया फॉर सिविल सर्विसिस एग्जामिनेशन का विमोचन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। मुख्यमंत्री ने पूनम दलाल दहिया की इस दूसरी पुस्तक के लेखन पर उनकी लेखनशैली सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी की सराहना की। एएसपी पूनम दलाल दहिया द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन उपरांत डीसी श्याम लाल पूनिया, एसपी वसीम अकरम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी और जिला झज्जर का मान बढ़ाने के लिए पूनम दलाल की कार्यशैली को सराहा गया।

डीसी श्यामलाल पूनिया व एसपी वसीम अकरम सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दी पूनम को बधाई

एएसपी पूनम दलाल ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में युवाओं का मार्ग प्रशस्त करने में उनकी पुस्तक काफी हद तक उपयोगी है और वे युवा शक्ति को अपने अनुभवों के माध्यम से सकारात्मक दृष्टिकोण बनाये रखने के लिए भी पुस्तक से प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अपनी तैयारी के अनुभवों को उन्होंने अपनी दोनों पुस्तकों में समाहित किया और लेखन कार्य करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संग्रह तैयार कर प्रकाशन करवाया। उन्होंने कहा कि मन में दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य प्राप्ति का हौसला हो तो बड़े से बड़ा मुकाम सहजता से हासिल किया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।