किसानों ने सांसद सुनीता दुग्गल का काले झंडे दिखाकर किया विरोध

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने सरसा की सांसद सुनीता दुग्गल का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। गौरतलब है कि सांसद सुनीता दुग्गल किरोड़ीमल पार्क के सामने प्रेक्षा बिहार में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने आई थी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में किसान किरोड़ीमल पार्क कॉलोनी में इकठ्ठे हो गए और सांसद का विरोध करना शुरू कर दिया।

-किरोड़ी मल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी

उधर किसानों की बारे में पता चलते ही भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर छात्रावास के पास बैरिकेड लगा दिए और किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके पश्चात किसानों ने वहीं पर सरकार विरोधी नारेबाजी की व सरसा की सांसद गो बैक के नारे लगाए। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य कमल प्रधान व कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि वे किसान मोर्चा के निर्देश पर यह शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं, उनका किसी से व्यक्तिगत विरोध नहीं है और सरकार के प्रतिनिधियों का विरोध है।

भारी संख्या में पुलिस बल ने बेरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोका

जब तक तीनों कृषि विरोधी काले कानून रद्द नहीं होंगे तथा एमएसपी की गांरटी नहीं होगी, यह विरोध जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में बलबीर सिह बजाड़, बलवान एम सी, अनिल शेषमां, जेपी कौशिक, रामफल देशवाल, सुशीला धनाना, सन्तोष देशवाल, नरेन्द्र घनघस, राजबीर बोहरा, राजसिंह जताई, अनूप राठी, महाबीर धनाना व कई अन्य किसान शामिल थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।