अभिनेता वीर दास के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज

Vir Das

मुंबई (एजेंसी)। मुंबई पुलिस ने हास्य अभिनेता वीर दास के खिलाफ सहमति के बावजूद कथित तौर पर सामग्री चोरी करने को लेकर मामला दर्ज किया है। दास के खिलाफ अश्विन गिडवानी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं निमार्ता अश्विन गिडवानी की शिकायत पर मुंबई के कफ पारेड थाने में मामला दर्ज हुआ है। प्रोडक्शन हाउस ने आरोप लगाया है कि दास ने संयुक्त रूप से बनाई गई एक स्क्रिप्ट से 12 चुटकुले चुराए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्होंने ‘दिल्ली बेली’ के अभिनेता से संपर्क किया और उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन अभी तक उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत दर्ज की गयी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।