देश में कोरोना मामले 12 लाख के पार मृतकों की संख्या 29000 से अधिक

Corona cases cross 12 lakh in country, death toll exceeds 29000
नयी दिल्ली । देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले बुधवार की शाम 12 लाख के पार पहुंच गये तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 29000 से अधिक हो गया। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12,16,965 है तथा 29,474 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 7,69,979 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। देश में पिछले तीन दिनों के भीतर कोरोना मामलों में एक लाख की वृद्धि दर्ज की गयी है। इससे पहले रविवार की रात कोरोना मामले 11 लाख के पार पहुंचे थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37724 मामलों की पुष्टि हुई जिस से संक्रमितों की संख्या 1192915 हाे गयी जबकि मृतकों की संख्या 648 बढ़कर 28732 हो गयी थी। इसी अवधि में 28,472 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक 753050 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके थे। देश में सुबह में कोरोना संक्रमण के 411133 सक्रिय मामले थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।