कोरोना मृतकों का आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंचा

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच सोमवार को इस बीमारी से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंच गया, हालांकि मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत पर स्थिर रही और नए संक्रमित मरीजों की संख्या पचास हजार के नीचे पहुंच गई है। देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 46148 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 979 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 96 हजार 730 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.89 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.80 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1001 बढ़ने बाद यह संख्या 1,25,422 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8,562 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,90113 हो गयी है जबकि 405 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,286 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी किए आंकड़े

  • पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,148 नये मामले मिले
  • अब तक कुल केस : 3 करोड़ दो लाख 79 हजार 331
  • 24 घंटे में 58 हजार 578 मरीज हुए ठीक
  • अब तक कुल संक्रमित हुए : दो करोड़ 93 लाख नौ हजार 607
  • देश में सक्रिय मामले : पांच लाख 72 हजार 994 रह

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।