देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.20 फीसदी

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 98.20 फीसदी हो गई है। इस बीच देश में शनिवार को 68 लाख चार हजार 806 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब छह करोड़ 14 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,830 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 हो गया है। इस दौरान 14 हजार 667 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,55,842 हो गयी है। सक्रिय मामले 2283 घटकर एक लाख 59 हजार 272 हो गये हैं।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

इसी अवधि में 446 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 58 हजार 186 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.46 फीसदी, रिकवरी दर 98.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 97 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 79234 हो गयी है। वहीं 7166 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4850742 हो गयी है। इसी अवधि में 358 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31514 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 20524 रह गये हैं जबकि 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140196 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 7166 घटकर 4850742 हो गयी है।

कोविड टीका अभियान ने 106 करोड़ का आंकड़ा किया पार

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।