आयुर्वेद दिवस पर एक नवंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Yoga and Ayurveda

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर एक नवंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें दो नवंबर को मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय आयुष मंत्री सरबानंद सोनोवाल, केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री डा मुंजपारा महेंद्रभाई एवं आयुष सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक प्रो संजीव शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कोटेचा इसके मुख्य अतिथि होंगे। इस सेमिनार का विषय- पोषण के लिए आयुर्वेद रखा गया है।

सेमिनार में जन सामान्य भी भाग ले सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। इस सेमिनार में आयुर्वेदिक आहार के फ़ायदे, आहार से जुड़े तथ्य, रक्ताल्पता में आहार आदि विषय सामान्य भाषा में बताये जाएँगे । विशेषज्ञों द्वारा पोषक आहार बनाने की ज़रूरी जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों दिन एक आयुर्वेदिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें आयुर्वेद के पोषक पदार्थों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन दो नवम्बर के मुख्य कार्यक्रम में गहलोत, सोनोवाल, मुंजपारा एवं कोटेचा शिरकत करेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।