कोरोना पर लगाम : देश में 30 हजार और सक्रिय मामले घटे

Coronavirus

24 घंटे में 58,419 नए केस मिले, 1576 की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,776 सक्रिय मामले कम हुए हैं और 1,576 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच शनिवार को 38 लाख 10 हजार 554 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार 572 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58,419 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,81,965 हो गया। इस दौरान 87 हजार 619 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 87 लाख 66 हजार 009 हो गई हैं। सक्रिय मामले 30 हजार 776 कम होकर सात लाख 29 हजार 243 रह गये हैं।

इसी अवधि में 1,576 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 86 हजार 713 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.44 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,143 सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 1,35,708 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 10,373 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,10,356 हो गयी है जबकि 682 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,356 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 817 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,07,300 रह गयी है तथा 13,145 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 26,78,499 हो गयी है जबकि 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,948 हो गई है।

  • 24 घंटों में नए मामले: 58,419
  • संक्रमितों का कुल आंकड़ा : 2 करोड़ 98 लाख 81 हजार 965
  • कोरोना को मात देने वाले : 87 हजार 619
  • कुल ठीक होने वाले मरीज : 2 करोड़ 87 लाख 66 हजार 009
  • सक्रिय मामले : 7 लाख 29 हजार 243
  • 24 घंटे में मरने वाली की संख्या : 1,576
  • कुल मौतें : 3 लाख 86 हजार 713
  • सक्रिय मामलों की दर : 2.44 फीसदी
  • रिकवरी दर : 96.27 फीसदी
  • मृत्यु दर :1.29 फीसदी

विश्व में कोरोना से 17.81 करोड से ज्यादा संक्रमित

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और इससे अब तक 17.81 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है तथा 38.57 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दुनिया भर में कोरोना के 257.12 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 81 लाख 27 हजार 821 हो गई है जबकि 38 लाख 57 हजार 954 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,35,37,971 हो गयी है और छह लाख एक हजार 740 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गयी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1,78,83,750 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि पांच लाख से अधिक 5,00,800 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुयीं मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,10,886 मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 53.65 लाख से अधिक हो गयी है और 49,122 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52.37 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1,26,761 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।