चार लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

Coronas active cases reduced by four lakhs

नयी दिल्ली l कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि और संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से देश में (Corona’s active cases reduced) सक्रिय मामले चार लाख से नीचे आ गये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32,981 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 96,77,203 हो गये। इस दौरान 39,109 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना को मात देने वालों की संख्या लगभग 91.40 लाख हो गयी।

कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या वृद्धि

नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6,519 घटकर करीब 3.97 लाख रह गयी है। इसी अवधि में 391 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,573 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.10 प्रतिशत पर आ गयी है और रिकवरी दर बढ़कर 94.45 हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 2769 मरीज स्वस्थ हुए और 40 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 81,162 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,734 हो गये है, वहीं अभी तक 17.23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.72 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 61,063 रह गये हैं जबकि 2418 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1985 कम होकर 24,693 रह गयी हालांकि देश भर में इस दौरान सबसे अधिक 69 मौतें भी यहीं हुई। अब तक 9643 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.57 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 422 बढ़कर 25,400 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,856 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.55 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।